अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने मैक्सिको को 30% आयात शुल्क से बचने पर विचार के लिए 90 दिन का समय दिया है। मैक्सिको से गैर ऑटोमोबाईल और गैर धातु वस्तुओं के आयात पर 30% शुल्क लगाया गया है। राष्ट्रपति ट्रम्प और मैक्सिको के राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबॉम के बीच बातचीत के बाद सोशल मीडिया पोस्ट पर इस समय विस्तार की घोषणा की गई।
मैक्सिको का लगभग 85% निर्यात अमरीका-मैक्सिको-कनाडा समझौता नियमों के तहत होता है। हालांकि राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि मैक्सिको से स्टील, एल्युमीनियम और कॉपर के आयात पर 50% तथा ऑटोमोबाइल सामानों के आयात पर 25% शुल्क रहेगा जो इस समझौते के तहत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैक्सिको अपने अनेक गैर शुल्क व्यापार व्यवधान हटाने पर सहमत हो गया है।