दिसम्बर 8, 2025 10:14 अपराह्न

printer

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की पर शांति प्रस्ताव न पढ़ने का आरोप लगाया

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की पर अमेरिकी शांति प्रस्ताव न पढ़ने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस देरी के कारण रूस-यूक्रेन संघर्ष समाप्त करने के लिए वार्ता में बाधा आ रही है।

 

अमरीका और यूक्रेन के वार्ताकारों के बीच फ्लोरिडा में तीन दिनों तक चली वार्ता समाप्त हो गई। ट्रम्प ने कहा कि ज़ेलेंस्की की टीम अमरीकी शांति योजना का समर्थन करती है और रूस को इससे कोई आपत्ति नहीं है। हालाँकि रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन ने इसके कुछ हिस्सों को अव्यवहारिक बताया। ज़ेलेंस्की ने कहा कि उन्हें अमरीकी अधिकारियों से विस्तृत जानकारी मिली है और यूक्रेन अभी भी शांति के लिए प्रतिबद्ध है।

 

रूस ने ट्रम्प प्रशासन की नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति का स्वागत करते हुए कहा है कि संवाद पर इसका ज़ोर रूस के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला