अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप एशिया में अमरीका की भागीदारी बढ़ाने और प्रमुख क्षेत्रीय साझेदारों के साथ व्यापारिक संबंध मज़बूत करने के उद्देश्य से पांच दिन की यात्रा पर आज मलेशिया पहुंचे।
यह यात्रा क्षेत्र में बढ़ते राजनयिक प्रयासों के बीच हो रही है और इसमें एशिया के कई नेताओं के साथ बैठकें होनी हैं।
यह यात्रा एशिया में अमरीका की उपस्थिति बढ़ाने और व्यापारिक संबंधों को मज़बूत करने पर केंद्रित एक व्यापक पांच दिवसीय यात्रा का हिस्सा है। इस दौरान श्री ट्रंप के तोक्यो में जापान की नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री सनाओ ताकाइची और दक्षिण कोरिया में चीन के राष्ट्रपति षी चिन फिंग से मिलने की उम्मीद है।
थाईलैंड और कंबोडिया ने आज डॉनल्ड ट्रंप और मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम की उपस्थिति में एक शांति समझौते के लिए संयुक्त घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए। यह घोषणापत्र उनकी विवादित सीमा पर शत्रुता समाप्त करने और शांति बहाल करने की दिशा में एक औपचारिक कदम है।