मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 19, 2024 5:51 अपराह्न

printer

अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल ने आज तिब्बती धर्म गुरू दलाई लामा के आवास पर भेंट की

अमेरिकी हाउस की पूर्व स्पीकर नैन्सी पेलोसी और हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के अध्यक्ष माइकल मैककॉल सहित अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल ने आज हिमाचल प्रदेश के मैकलोडगंज में स्थित तिब्बती धर्म गुरू दलाई लामा के आवास पर भेंट की। दलाई लामा से भेंट करने के बाद अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल ने निर्वासित तिब्बती सरकार की ओर से दलाई लामा टेंपल में रखे गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत की।

 

इस अवसर पर अमेरिकी हाउस की पूर्व स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन जल्द ही एक विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसका उद्देश्य तिब्बत विवाद को हल करने के लिए चीन पर दबाव डालना है। इस रिज़ॉल्व तिब्बत एक्ट में बीजिंग से तिब्बती नेताओं के साथ बातचीत फिर से शुरू करने का आह्वान किया गया है, जो 2010 से रुकी हुई है।

 

उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से चीन के साथ उनके शासन संबंधी मतभेदों को शांतिपूर्ण तरीके से हल किया जा सकेगा। नैन्सी पेलोसी ने ये भी कहा कि जहां इस विधेयक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच तिब्बत के संबंध में बातचीत के जरिए समाधान निकालना है, वहीं चीन से तिब्बती लोगों की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और भाषाई पहचान से संबंधित इच्छाओं का समाधान करने का भी आग्रह किया गया है। 7 सदस्यीय ये अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल करीब दो दिन तक धर्मशाला में ही मौजूद रहेगा।