नवम्बर 13, 2025 2:13 अपराह्न

printer

सबसे लंबे शटडाउन को समाप्त करने वाले विधेयक पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किए हस्ताक्षर

अमरीका में सबसे लंबा सरकारी शटडाउन समाप्त हो गया है। संघीय कार्यों के लिए अस्थायी धन मुहैया कराने से संबंधित विधेयक पर राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के हस्ताक्षर करने के बाद यह शटडाउन समाप्‍त हुआ। रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच 43 दिनों से चल रहे गतिरोध को समाप्‍त करने के लिए सीनेट ने इससे संबंधित विधेयक को मंजूरी दी।

 

यह डेमोक्रेट्स के लिए एक झटका है, क्‍योंकि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम- ओबामाकेयर के लिए सब्सिडी बढ़ाने की मांग को स्वीकार नहीं किया गया। बजट पारित होने तक अस्थायी वित्त-पोषण का विधेयक सीनेट में अटका हुआ था, क्योंकि बहुमत वाली रिपब्लिकन पार्टी के पास मतदान के लिए आवश्यक 60 वोट नहीं थे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला