दिसम्बर 2, 2025 12:42 अपराह्न

printer

अमेरिका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा ने अमेरिकी सांसदों के साथ सकारात्‍मक बातचीत की

अमरीका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा ने ऊर्जा, रक्षा और व्यापार में द्विपक्षीय सहयोग को मज़बूत करने के लिए अमरीका के सांसदों के एक समूह के साथ सकारात्‍मक बातचीत की। सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री क्वात्रा ने कहा कि वाशिंगटन स्थित राजदूत के आधिकारिक आवास इंडिया हाउस में अमरीका के सांसदों की मेज़बानी करके वे सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच मज़बूत संबंधों के लिए उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

 

इससे पहले कल राजदूत ने ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल डैन केन से मुलाकात की।