मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 9, 2025 12:08 अपराह्न

printer

अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने इंटेल के सीईओ लिप-बू टैन से मुलाकात की

अमरीका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्‍वात्रा ने इंटेल की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए इंटेल के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी लिप-बू टैन के साथ मुलाकात की। यह बैठक सरकार के इंडिया सेमीकंडक्‍टर मिशन और इंडिया एआई मिशन के अनुरूप भारत में सेमीकंडक्‍टर और एआई परिचालन को विस्‍तार देने के लिए हुई है।

 

2021 में निर्माण, डिजाइन और विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए 76 हजार करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ इंडिया सेमीकंडक्‍टर मिशन की शुरूआत हुई है। 2025 में भारत ने नोएडा और बेंगलुरू में अपने पहले तीन नैनोमीटर चिप डिजायन केन्‍द्रों का उद्घाटन किया। पांच सेमीकंडक्‍टर उत्‍पादन इकाई निर्माणाधीन हैं।

 

2024 में इंडिया ए आई मिशन के अंतर्गत भारत में एआई का निर्माण और एआई का कार्यान्‍वयन करने पर ध्‍यान केन्द्रित करने के लिए लगभग दस हजार तीन सौ 72 करोड रूपये की मंजूरी दी गई है। इस मिशन ने सुगम ए आई की पहुंच प्रदान करने के लिए 10 हजार से 38 हजार ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट की कम्‍प्‍युटिंग क्षमता का विस्‍तार किया है।  मिशन सात स्‍तम्‍भों में कंप्यूट इन्फ्रास्ट्रक्चर, ए आई कोश, एप्लिकेशन डेवलपमेंट, कौशल, स्टार्टअप फंडिंग और सुरक्षित ए आई डेवलपमेंट शामिल हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला