अमरीका में एक बड़ी आबादी का मानना है कि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति उनके जीवन को कठिन बना रही है और उनके पारिवारिक बजट पर असर डाल रहे हैं। एक सर्वेक्षण में पाया गया कि लोगों को दुकानों से खरीदारी करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और वे काफी असहज महसूस कर रहे हैं। लगभग 10 में से 7 अमरीकियों का कहना है कि वे पिछले साल की तुलना में इस वर्ष किराने के सामान पर ज़्यादा खर्च कर रहे हैं।
वहीं लगभग 10 में से छह लोगों ने कहा कि वे उपयोगिताओं के लिए ज़्यादा भुगतान कर रहे हैं और लगभग 10 में से चार ने कहा कि उन्हें स्वास्थ्य सेवा, आवास और ईंधन पर ज़्यादा खर्च करना पड रहा है। ज़्यादातर नागरिकों ने कहा कि इस साल उनके किराना सामग्री के बिल बढ गये हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप के प्रशासन ने अपने दूसरे कार्यकाल में भारत सहित कई देशों पर भारी टैरिफ लगाए हैं। उनकी टैरिफ नीति को 65 प्रतिशत अमरीकियों ने अस्वीकार कर दिया है। ऐसे लोगों ने कहा कि इससे मुद्रास्फीति बढ़ी है और अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुँचा है। यह तब हुआ है जब अमरीका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जो अमरीका के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है।