दिसम्बर 6, 2025 7:53 अपराह्न

printer

अमेरिका ने NATO सहयोगियों से 2027 तक प्रमुख रक्षा जिम्मेदारियाँ संभालने का आग्रह किया

 

अमरीका ने नैटो के अपने यूरोपीय सहयोगियों से कहा है कि उनके यूरोपीय सहयोगी 2027 तक खुफिया जानकारी को एकत्र करने और मिसाइल रक्षा सहित नैटो के अधिकतम नियमित रक्षा कार्यों की जिम्‍मेदारी अपने हाथ में ले लें।

 

पेंटागन के अधिकारियों ने यूरोपीय राजनयिकों को यह संदेश दिया। हालांकि, कुछ यूरोपीय नेता इस समय-सीमा को अत्‍यधिक चुनौतीपूर्ण और अवास्‍तविक मानते हैं। नैटो के संस्‍थापक सदस्‍य अमरीका अपने यूरोपीय सहयोगियों पर सैन्‍य जिम्‍मेदारी स्‍थानांतरित करना चाहता है।

 

अमरीका के अधिकारियों ने संकेत दिया कि यूक्रेन के साथ रूस के संघर्ष के बाद जितनी तत्‍परता से यूरोप ने अपने रक्षा खर्च और क्षमताओं को बढाया है उससे वे संतुष्‍ट नहीं हैं। उन्‍होंने आगाह किया है कि अगर यूरोप 2027 तक इस लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने में असफल रहता है तो अमरीका नैटो द्वारा अपनी सुरक्षा के समन्वय के कुछ तरीकों में भाग लेना बंद कर सकता है।