मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 14, 2024 2:06 अपराह्न

printer

अमेरिका ने इजराइल को उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली और लगभग सौ सैनिक भेजने की घोषणा की

अमरीका ने इजराइल को एक उन्‍नत मिसाइल रक्षा प्रणाली भेजने और इसे संचालित करने के लिए लगभग सौ अमरीकी सैनिक भेजने की घोषणा की है। एक वर्ष पहले हुए हमास के हमलों के बाद पहली बार अमरीकी बल इजराइल में तैनात किए जा रहे हैं। पेंटागन ने बताया कि टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस सिस्‍टम- थाड और अमरीकी सैनिकों को इजराइल भेजने के आदेश राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन को दिए हैं।

   

थाड मिसाइल प्रणाली बैलिस्टिक मिसाइलों से रक्षा करने के लिए जमीनी आधार का इंटरसेप्‍टर प्रणाली है। इसमें कोई हथियार नहीं होता है। इस प्रणाली से किसी तरह का हमला नहीं किया जा सकता है। प्रत्‍येक थाड ट्रक पर लगी बैटरी आठ मिसाइलों को ले जा सकती है। हमास और हिज्‍बुल्‍लाह के नेता और एक  ईरानी जनरल की हत्‍या के जवाब में पहली अक्‍तूबर को इजराइल पर ईरान द्वारा कई मिसाइल दागे जाने के दो सप्‍ताह से भी कम समय में यह घोषणा की गई है। इजराइल अब तेहरान पर जवाबी हमले की योजना बना रहा है।

   

ईरान के विदेश मंत्री अब्‍बास अराक्‍ची ने कल चेतावनी दी है कि अमरीका इजराइल में अमरीकी मिसाइल प्रणाली को संचालित करने के लिए अपने सैनिकों की तैनाती करके उन्‍हें जोखिम में डाल रहा है। उन्‍होंने कहा कि ईरान को अपनी रक्षा करने में कोई बाधा नहीं है।