जुलाई 10, 2025 8:50 पूर्वाह्न

printer

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आठ देशों से आयात पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा की

 
 
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आठ देशों- ब्राज़ील, श्रीलंका, अल्जीरिया, इराक, लीबिया, फिलीपींस, मोल्दोवा और ब्रुनेई- से आयात पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ये टैरिफ एक अगस्त से लागू होंगे। ब्राज़ील पर सबसे ज़्यादा 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है। राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा इन देशों के नेताओं को भेजे गए पत्रों में इसका उल्लेख किया गया है, अमेरिका श्रीलंका, इराक, अल्जीरिया और लीबिया से आयातित वस्तुओं पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा। मोल्दोवा और ब्रुनेई पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगेगा, जबकि फिलीपींस पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। पत्रों में श्री ट्रम्प ने चेतावनी दी है कि अगर ये देश अमेरिकी उत्पादों के आयात पर अपने टैरिफ बढ़ाने का फैसला करते हैं, तो वे टैरिफ दर को उसी अनुपात से बढ़ा देंगे। हालाँकि, श्री ट्रंप ने संकेत दिया कि अगर ये देश अपनी व्यापार नीतियों में संशोधन करते हैं, तो वे इन टैरिफ को कम करने के लिए तैयार हैं।
 
 
इससे पहले आठ जुलाई को ट्रम्प ने घोषणा की थी कि टैरिफ एक अगस्त 2025 से लागू होंगे, और बिना किसी विस्तार के इनका भुगतान करना होगा।