अक्टूबर 7, 2024 10:10 पूर्वाह्न

printer

अमेठी: मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वर्गीय शिक्षक सुनील कुमार के परिवार से रायबरेली के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने की मुलाकात

रायबरेली निवासी और अमेठी में शिक्षक रहे स्वर्गीय सुनील कुमार के परिवार सेे मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायबरेली के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कल मुलाकात की। पीड़ित परिवार को उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत एक आवास, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पांच लाख रूपये की धनराशि, पांच बीघे भूमि पट्टा आवंटन सहित तैंतीस लाख रूपये की राशि का चेेक प्रदान किया। इस अवसर पर ऊंचाहार के विधायक मनोज पाण्डेय भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी और दो बच्चियों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस की एसटीएफ हत्या अभियुक्त को गिरफ्तार कर चुकी है।