अगस्त 2, 2025 12:03 अपराह्न

printer

अमृत उद्यान 16 अगस्‍त से 14 सितम्‍बर तक आम जनता के लिए खोला जा रहा है, प्रवेश निःशुल्क

राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित अमृत उद्यान इस महीने 16 अगस्‍त से 14 सितम्‍बर तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। सभी के लिए प्रवेश निःशुल्क है। राष्ट्रपति सचिवालय ने बताया कि उद्यान सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा, जिसमें अंतिम प्रवेश शाम सवा पांच बजे तक होगा। उद्यान रखरखाव के लिए सोमवार को बंद रहेगा।

 

आगंतुक ऑनलाइन माध्‍यम से विजिट डॉट राष्‍ट्रपति भवन डॉट जीओवी डॉट इन visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर अपनी बुकिंग करा सकते हैं। वहीं गेट संख्या 35 के बाहर स्थित स्वयं-सेवा कियोस्क के माध्यम से ऑफलाइन बुकिंग का भी विकल्‍प है। आगंतुक इस वर्ष बाल वाटिका, हर्बल गार्डन, सेंट्रल लॉन सहित विभिन्न उद्यानों का भ्रमण कर सकते हैं। इसके साथ ही बैबलिंग ब्रुक जैसी नई विशेषताओं का भी अनुभव किया जा सकता है, जो झरनों और मूर्तिकला वाले झरनों वाली एक घुमावदार जलधारा है।   

 

29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों तथा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर अमृत उद्यान में विशेष प्रवेश मिलेगा। आगंतुक उद्यान के अंदर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक चाबियाँ, पर्स, हैंडबैग, पानी की बोतलें, बच्चों की दूध की बोतलें और छाते ले जा सकते हैं। इनके अलावा, किसी अन्य वस्तु की अनुमति नहीं होगी।