नवम्बर 18, 2025 7:21 पूर्वाह्न

printer

अमृतसर में ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के 5 वर्ष पूरे, समापन समारोह आज

केन्‍द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय आज पंजाब के अमृतसर में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान के पांच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में समापन समारोह का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम में लगभग 7000 प्रतिभागियों के शामिल होने की आशा है। 
   
 
 
इस कार्यक्रम का नेतृत्व पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वरिंदर कुमार करेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
 
 
 
इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों और युवाओं को मादक पदार्थों से दूर रहने और स्वस्थ तथा नीतिपरक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इस कार्यक्रम में अभियान की उपलब्धियों, सामुदायिक भागीदारी बढ़ाना तथा नशा मुक्त समाज का निर्माण करने की दिशा में सामूहिक प्रयास को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। 
 
 
 
रोकथाम, उपचार और पुनर्वास सहित तीन-आयामी रणनीति के माध्यम से मादक पदार्थों के सेवन से छुटकारा दिलाने के लिए नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ 15 अगस्त 2020 को किया गया था।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला