सितम्बर 6, 2025 6:43 पूर्वाह्न

printer

अमृतसर मंदिर ग्रेनेड हमला मामले में मुख्य वांछित आतंकवादी आरोपी को एनआईए ने बिहार से गिरफ्तार

राष्ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण (एन.आई.ए.) ने इस वर्ष मार्च में अमृतसर मंदिर ग्रेनेड हमले के प्रमुख वांछित आतंकी शरणजीत कुमार को गिरफ्तार किया है। वह गुरदासपुर जिले के बटाला गाँव का निवासी है। शरणजीत को कल बिहार के गया से पकड़ा गया।

    एन.आई.ए. सूत्रों के अनुसार, यह इस आतंकी साजिश और हमले में दो बाइक सवारों में शरणजीत सक्रिय रूप से शामिल था। वे यूरोप, अमरीका और कनाडा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौजूद विदेशी आकाओं के निर्देशों पर काम कर रहे थे। ये दोनों पंजाब में ग्रेनेड के साथ-साथ हथियारों और गोला-बारूद की कई खेपों की खरीद और आपूर्ति में भी शामिल थे।