भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कहा है कि उनकी सरकार ने विदर्भ क्षेत्र में जल प्रबंधन को विशेष महत्व दिया है। वे आज महाराष्ट्र के अकोला में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में एक चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि 89 हजार करोड़ रुपये की पेनगंगा और नलगंगा नदी जोड परियोजना को मंजूरी मिलने से विदर्भ के जिलों में लगभग 4 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हो सकेगी।