मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 25, 2024 8:42 अपराह्न

printer

अमित शाह ने आज नवा रायपुर स्थित नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कार्यालय का उद्घाटन किया

केंद्रीय गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नवा रायपुर स्थित नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद श्री शाह ने छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों के रोकथाम पर समीक्षा बैठक भी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री शाह ने कहा कि भारत की आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 में नशामुक्त देश बनाने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प अब हर देशवासी का संकल्प बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि नार्कोटिक्स का अवैध व्यापार राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ जुड़ा हुआ है। इससे अर्जित धन आतंकवाद और वामपंथी उग्रवाद को बढ़ावा देता है तथा देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करता है।

 

उन्होंने कहा कि अवैध व्यापार के नेटवर्क को निर्मम तरीके से ध्वस्त करने की जरूरत है। इसके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति से आगे बढ़ेंगे।