केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज छत्तीसगढ़ में सहकारिता के विस्तार को लेकर बैठक हुई। बैठक में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहकार से समृद्धि के स्वप्न को साकार करने के लिए देश की हर पंचायत में एक सहकारी समिति के गठन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार को संपूर्ण जनजातीय विकास के लिए एक नई पब्लिक डेयरी योजना बनानी चाहिए, जो पैक्स, डेयरी और मात्स्यिकी सहकारी संस्था का काम करेगी।
इस दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री ने प्रदेश के तैंतीस जिलों में पानी समिति के रूप में पैक्स का शुभारंभ किया।
श्री शाह ने कहा कि कम्यूटरीकृत होने के साथ ही पैक्स को सामान्य सेवा में शामिल कर ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाएं।