असम में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार में तेजी आ रही है। इस चरण में पांच लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह कल डिब्रूगढ़, लखीमपुर और सोनितपुर में जनसभाएं करेंगे।
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा और केन्द्रीय मंत्री सर्बानन्द सोनोवाल भी चुनावी रैलियां कर रहे हैं। कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष भूपेन बोरा, राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र सिंह और सांसद गौरव गोगोई जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी आज डिब्रूगढ़ में चुनाव रैलियां करेंगी।
असम में दूसरे चरण के चुनाव के लिए नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन है। इस चरण में पांच संसदीय सीटों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा।