अमरोहा के गंगा धाम तिगरी में चल रहे राजकीय कार्तिक पूर्णिमा मेले के मद्देनजर निकटतम कांकाठेर रेलवे स्टेशन पर कल से 16 नवंबर तक 11 एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू किया गया है। उधर इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम गोरखपुर से अयोध्या के लिए आज से सोहल नवंबर तक 45 अतिरिक्त बसें चलाएगा।
Site Admin | नवम्बर 14, 2024 9:49 पूर्वाह्न
अमरोहा में चल रहे कार्तिक मेले के मद्देनजर 16 नवंबर तक कांकाठेर में होगा 11 ट्रेनों का ठहराव
