अमरोहा में कल शाम एक मालगाड़ी ट्रेन के दस डिब्बे पटरी से उतर गए। जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है। मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रही। मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतरने के बाद इस रूट पर दोनों दिशाओं की रेलवे लाइन पूरी तरह से बाधित हो गई। हादसे के बाद दिल्ली-लखनऊ दोनों रेल लाइनें बंद कर दी गई हैं। इस रेलखंड से गुजरने वाली 28 रेलगाड़ियों को अन्य रेलमार्ग से गुजारा जा रहा है, जबकि छह रेलगाड़ियों को निरस्त कर दिया गया है।
Site Admin | जुलाई 21, 2024 9:04 अपराह्न
अमरोहा में कल शाम एक मालगाड़ी ट्रेन के दस डिब्बे पटरी से उतर गए
