जुलाई 21, 2024 9:04 अपराह्न

printer

अमरोहा में कल शाम एक मालगाड़ी ट्रेन के दस डिब्बे पटरी से उतर गए

अमरोहा में कल शाम एक मालगाड़ी ट्रेन के दस डिब्बे पटरी से उतर गए। जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है। मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रही। मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतरने के बाद इस रूट पर दोनों दिशाओं की रेलवे लाइन पूरी तरह से बाधित हो गई। हादसे के बाद दिल्ली-लखनऊ दोनों रेल लाइनें बंद कर दी गई हैं। इस रेलखंड से गुजरने वाली 28 रेलगाड़ियों को अन्य रेलमार्ग से गुजारा जा रहा है, जबकि छह रेलगाड़ियों को निरस्त कर दिया गया है।