अमरोहा के मन की बात रेडियो संग्रहालय को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संग्रहालय का ज़िक्र अपने मन की बात कार्यक्रम में किया था। इस संग्रहालय में अलग अलग मॉडल के 1257 यूनीक रेडियो सेट संरक्षित है। संग्रहालय में सबसे छोटा 3 इंच और सबसे बड़ा एक मीटर का रेडियो मौजूद है।
अमरोहा के गजरौला में मौजूद इस संग्रहालय को राम सिंह बौद्ध ने बनाया है। उन्होंने बताया कि इस संग्रहालय की प्रेरणा प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम से मिली है।
उन्होंने कहा कि मेरे इस रेडियो संग्रह का मन की बात रेडियो कार्यक्रम की एक सौ सातवीं कड़ी में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा उल्लेख किया गया तब से मुझे काफी प्रसिद्धि मिली है और उसी के बाद से ही मैंने गिनीज बुक को ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपना आवेदन किया और अब मुझे जो है।
बारह सौ सत्तावन रेडियो का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र प्राप्त हो गया है ,जो की मुझे बहुत बड़ी खुशी है भारत वर्ष में कोई रेडियो संग्रहालय नहीं था और इसे जो है रेडियो संग्रहालय की गज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त हुई है जो की मेरे लिए और देश के लिए बहुत उपलब्धि है।