अमरीकी सेना ने सोमालिया में कल रात इस्लामिक स्टेट पर हवाई हमले किए। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल के दौरान सोमालिया में यह पहला हमला है। राष्ट्रपति ट्रम्प ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इस कार्रवाई में इस्लामिक स्टेट के वरिष्ठ योजनाकार और रंगरूटों को निशाना बनाया गया। प्रारंभिक आकलन से संकेत मिलता है कि कई सरगनाओं की मौत हो गई लेकिन किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुँचा।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने सोमालिया की सरकार को विश्वास में लेकर अमरीका की अफ्रीकी कमान के इस हमले का निर्देशन किया था। रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इन हमलों से इस्लामिक स्टेट की आतंकवादी हमलों की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने की क्षमता कम होगी।
अमरीकी अफ्रीका कमान के अनुसार, पिछले मई में सोमालिया में एक अमरीकी सैन्य हवाई हमले में आईएस समूह को निशाना बनाया गया था। इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप के अनुसार, देश में आईएस आतंकवादियों की संख्या सैकड़ों में होने का अनुमान है, जिनमें से अधिकांश पुंटलैंड के बारी क्षेत्र में कैल मिस्काट पहाड़ों में फैले हैं।