जनवरी 21, 2025 11:27 पूर्वाह्न

printer

अमरीकी सीनेट ने ट्रम्‍प प्रशासन में मैक्रो रूबियो को देश के 72वें विदेश मंत्री नियुक्‍त किए जाने का अनुमोदन किया

अमरीकी सीनेट ने ट्रम्‍प प्रशासन में मैक्रो रूबियो को देश के 72वें विदेश मंत्री नियुक्‍त किए जाने का अनुमोदन कर दिया है। सीनेट की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार संसद के 119वें सत्र में रूबियो ने 99 मतों से चुनाव जीता। उनके विरोध में कोई मत नहीं पड़ा। राष्‍ट्रपति कार्यालय में भी सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट में उनकी नियुक्ति की पुष्टि की है।

 

इस बीच, भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्‍वामी अब टेस्‍ला के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्‍क के साथ सरकारी सक्षमता विभाग के सह अध्‍यक्ष के पद पर नहीं रहेंगे। ट्रम्‍प के शपथ ग्रहण समारोह के कुछ घंटों के बाद ही कल राष्‍ट्रपति कार्यालय ने इन खबरों की पुष्टि की।