मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 19, 2024 9:41 पूर्वाह्न

printer

अमरीकी सांसद थानेदार ने बांग्‍लादेश में अल्‍पसंख्‍यक विरोधी गतिविधियों को देखते हुए बांग्‍लादेश पर तुरंत प्रतिबंध लगाने की मांग की

भारतीय मूल के अमरीकी सांसद थानेदार ने बांग्‍लादेश में अल्‍पसंख्‍यक विरोधी गतिविधियों को देखते हुए बांग्‍लादेश पर तुरंत प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्‍होंने कहा है कि बांग्‍लादेश में मानवाधिकारों का लगातार उल्‍लंघन हो रहा है और अल्‍पसंख्‍यक वर्ग खतरे में हैं। श्री थानेदार ने वाशिंगटन में भारतीय मूल के हिंदुओं से कहा कि शेख हसीना सरकार की बर्खास्‍तगी के बाद बांग्‍लादेश में राजनीतिक संकट बढ गया है। उन्‍होंने कहा कि बहुसंख्‍यक मुस्लिम वर्ग के लोग हिंदुओं, बौद्धों और इसाईयों के खिलाफ हिंसक घटनाएं कर रहे है और उनके धार्मिक स्‍थलों को निशाना बना रहे हैं।

   

श्री थानेदार ने कहा कि बांग्‍लादेश, अमरीका के सहयोग से इन मु्द्दों का शांतिपूर्ण समाधान ढूंढ सकता है।

   

श्री थानेदर मिशिगन से अमरीकी सासंद हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला