अप्रैल 21, 2025 9:45 पूर्वाह्न

printer

अमरीकी सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने विदेशी शत्रु अधिनियम का उपयोग किए जाने पर अस्थायी रूप से रोक लगाई  

अमरीकी सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर बिना उचित प्रक्रिया के वेनेज़ुएला के प्रवासियों को निर्वासित करने के लिए 1798 में बने विदेशी शत्रु अधिनियम का उपयोग किए जाने पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है।

    राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्प ने अपने सोशल अकाउंट ट्रुथ पर न्यायपालिका की आलोचना की और न्यायाधीशों और कानून प्रवर्तन को कमज़ोर और अप्रभावी बताया। न्‍यायालय के निर्णय पर असहमति जताने वाले न्‍यायाधीश सैमुअल अलिटो ने कहा कि दोनों पक्षों को सुने बिना अदालत ने फैसला सुनाकर असामान्य और गैर कानूनी काम किया है।

    डेमोक्रेट पार्टी के सदस्‍यों और अधिकार समूहों का कहना है कि ट्रम्प उचित कानूनी सुनवाई के बिना प्रवासियों को निर्वासित करके अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं। सीनेट के सदस्‍य एमी क्लोबुचर ने चेतावनी दी कि देश संवैधानिक संकट के और करीब पहुंचता जा रहा है।