अक्टूबर 6, 2025 6:39 अपराह्न

printer

अमरीकी सरकार का शटडाउन छठे दिन में प्रवेश कर गया है क्योंकि रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स फंडिंग को लेकर गतिरोध में हैं

अमरीकी सरकार का शटडाउन छठे दिन में प्रवेश कर गया है क्योंकि रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स फंडिंग को लेकर गतिरोध में हैं। व्हाइट हाउस ने संघीय कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर छंटनी की चेतावनी दी है। इससे तनाव बढ़ गया है। सीनेट प्रतिद्वंद्वी फंडिंग विधेयकों पर मतदान के लिए तैयार है। राष्ट्रपति ट्रम्प ने इस गतिरोध के लिए डेमोक्रेट्स को दोषी ठहराया है। बजट निदेशक रसेल वॉट ने डेमोक्रेटिक नेतृत्व वाले प्रान्‍तों के लिए 28 अरब डॉलर के बुनियादी ढाँचे के फंड को रोक दिया है। यह शटडाउन अब अमेरिकी इतिहास का चौथा सबसे लंबा शटडाउन बन गया है। बातचीत ठप होने से संघीय कर्मचारियों को बढ़ती अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है।