अप्रैल 6, 2024 10:21 पूर्वाह्न

printer

अमरीकी-सम्‍पत्तियों पर ईरान के संभावित हमलों को लेकर अमरीका में हाई-अलर्ट

अमरीका के एक अधिकारी ने कहा है कि इस्राइलियों को निशाना बनाने और अमरीकी सम्‍पत्तियों पर हमला करने की ईरान की संभावित तैयारी के मद्देनजर अमरीका में हाई-अलर्ट जारी किया गया है। सीरिया में ईरानी दूतावास पर हुए इस्राइली हमले के जवाब में यह हमले किए जा सकते हैं। इस हमले में ईरान का एक शीर्ष कमांडर मारा गया था।

सीरिया की राजधानी दमिश्‍क में ईरानी दूतावास परिसर में हुए हवाई हमले में ईरान की कुद्स फोर्स का एक शीर्ष कमांडर जनरल मोहम्‍मद रजा ज़हेदी मारा गया था।