अमरीकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स ने यूक्रेन, इस्राइल और ताइवान को सुरक्षा सहायता प्रदान करने के लिए 95 अरब डॉलर के पैकेज को मंजूरी दे दी है। इसमें गजा के लिए 9 अरब डॉलर से अधिक की मानवीय सहायता और ताइवान सहित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए 8 अरब 12 करोड़ डॉलर की सहायता शामिल है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने निचले सदन में प्रस्ताव पास होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है और कहा कि जब तक अमरीका लोकतंत्र और स्वतंत्रता को संरक्षण देगा तब तक ये मूल्य वैश्विक स्तर पर सदैव बने रहेंगे। उधर रूस में राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस पैकेज से अमरीका तो धन जुटाएगा लेकिन यूक्रेन को इसका खामियाजा भुगतना होगा और वहां और अधिक लोग मारे जाएंगे। अमरीकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में इस विधेयक पर अगले सप्ताह चर्चा होने की संभावना है।