भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि अमरीकी शुल्क के कारण विश्व अर्थव्यवस्था में असमंजस की स्थिति के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है और अमरीकी शुल्क का भारत पर प्रभाव बहुत कम होगा। पार्टी प्रवक्ता सैयद ज़फर इस्लाम ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था आत्मनिर्भर है और तेज़ गति से बढ़ रही है।
उन्हो कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के नीतिगत फैसलों के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। श्री ज़फर ने यह भी कहा कि 2014 में सत्ता में आते ही मोदी सरकार ने ज़मीनी स्तर पर आर्थिक क्रांति लाना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना और मुद्रा योजना बहुत असरदार रही है और मुद्रा योजना छोटे का़रोबारियों तथा उद्यमियों को सहायता देने का वैश्विक मॉडल बन गई है।
श्री ज़फर ने तमिलनाडु के वन मंत्री के. पोनमुडी की सनातन धर्म के प्रति अपमानजनक टिप्पणी के लिए डीएमके सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि श्री पोनमुडी सनातन धर्म का बार-बार अपमान कर रहे हैं और डीएमके सरकार को उन्हें पद से हटा देना चाहिए।