जुलाई 11, 2025 11:43 पूर्वाह्न

printer

अमरीकी विदेश विभाग ने ईरान में रह रहे अमरीकी नागरिकों पर विशेष ध्यान देते हुए उन्‍हें सचेत करने के लिए एक नई पहल शुरू की

अमरीकी विदेश विभाग ने ईरान में रह रहे अमरीकी नागरिकों पर विशेष ध्यान देते हुए उन्‍हें सचेत करने के लिए एक नई पहल शुरू की है। विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने अमरीकी मूल के लोगों को ईरान की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी है। एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्‍होंने कहा कि ईरान दोहरी नागरिकता को स्वीकार नहीं करता और हिरासत में लिए गए अमरीकी नागरिकों के लिए महावाणिज्यिक पहुँच पर भी रोक लगाता है।

 

 

प्रवक्‍ता ने एक नई वेबसाइट की शुरुआत की जो विशेष रूप से अमरीकी नागरिकों को ईरान की यात्रा जोखिमों के बारे में चेतावनी देने के लिए डिज़ाइन की गई है। उन्होंने कहा कि बमबारी बंद होने के बावजूद ईरान की यात्रा करना अभी सुरक्षित नहीं है। यह परामर्श इस्राइल और ईरान के बीच हाल ही में हुए तनावों के बाद जारी किया गया है, जिसमें ईरानी ठिकानों पर अमरीकी हमले भी शामिल हैं।