अमरीकी वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और कई कैरिबियन देशों के नेताओं के बीच कल हुई बैठक में मादक पदार्थों और मानव तस्करी के मुद्दों पर बातचीत हुई। अमरीका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने डोमिनिकन गणराज्य के राष्ट्रपति लुइस एबिनेडर और रक्षामंत्री कार्लोस एंटोनियो फर्नांडीज ओनोफ्रे से भेंट के दौरान रक्षा संबंधों को मजबूत करने और डोमिनिकन की रक्षा के लिए अमरीकी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उधर, अमरीकी रक्षा प्रमुख जनरल डैन केन ने त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर से भेंट के दौरान कैरिबियाई क्षेत्र की चुनौतियों पर अपने विचार साझा किए, जिसमें गैर-कानूनी मादक पदार्थ, हथियार और मानव तस्करी और संगठित आपराधिक गतिविधियों के मुद्दे भी शामिल हैं।
अमरीका की ओर से सितंबर से अब तक कैरिबियाई और पूर्वी प्रशांत क्षेत्र में कथित मादक पदार्थों और मानव तस्करी वाली नौकाओं पर 21 हमले किए जा चुके हैं, जिनमें कम से कम 83 लोग मारे गए हैं। साथ ही, ट्रंप प्रशासन ने इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सैन्य जमावड़े का आदेश दिया है। प्यूर्टो रिको में करीब पांच हजार सैनिकों सहित कैरिबियाई क्षेत्र में इस समय करीब 15 हजार अमरीकी सैनिक हैं। पिछले कई दशकों के बाद इस क्षेत्र में अमरीका की यह सबसे बड़ी सैन्य मौजूदगी है।