अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेज़ुएला के एक गैंग पर किए गए घातक सैन्य हमले को उचित ठहराया है। ट्रंप प्रशासन के अनुसार यह हमला लैटिन अमरीकी ड्रग कार्टेल को एक स्पष्ट संदेश देने के लिए किया गया था। जब ट्रंप से पूछा गया कि सेना ने उस जहाज को रोक कर उसमें सवार लोगों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया, तो उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन ड्रग तस्करों को अमेरिका में मादक पदार्थों की तस्करी करने से पहले दो बार सोचने पर मजबूर करेगा।
मंगलवार को किया गया यह हमला आमतौर पर होने वाले अमरीकी ड्रग रोधी अभियानों से अलग था। यह ऐसे समय में हुआ है जब राष्ट्रपति ट्रंप ने वेनेज़ुएला के पास के समुद्री क्षेत्र में अमरीकी नौसेना की भारी तैनाती का आदेश दिया है।