अमरीका की जांच एजेंसी-एफ.बी.आई ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन के घर और कार्यालय की तलाशी ली। जॉन बोल्टन 2019 में ट्रंप के पहले प्रशासन से इस्तीफा देने के बाद से ही उनके मुखर आलोचक रहे हैं।
व्हाइट हाउस ने उन पर वर्ष 2020 में राष्ट्रपति के साथ काम करने के अपने विवरण में गोपनीय जानकारी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। फिलहाल बोल्टन को हिरासत में नहीं लिया गया है और न ही कोई आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि जांच किस बारे में है, ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सीधे तौर पर तलाशी का आदेश नहीं दिया है।
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने एक टीवी चैनल को बताया कि गोपनीय दस्तावेज निश्चित रूप से जांच का हिस्सा हैं। बोल्टन कल रात अपने मैरीलैंड स्थित घर लौट आए, लेकिन उन्होंने बाहर मौजूद पत्रकारों से बात नहीं की।