जून 25, 2025 10:57 पूर्वाह्न

printer

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान की परमाणु सुविधा नष्ट नहीं होने की रिपोर्ट को खारिज किया

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है जिसमें दावा किया गया है कि ईरान की परमाणु सुविधा नष्ट नहीं हुई है। दो अमरीकी मीडिया संस्‍थाओं द्वारा हाल ही में जारी की गई एक खुफिया रिपोर्ट ने ट्रम्प प्रशासन के इस दावे पर संदेह जताया है कि हाल ही में अमरीकी हवाई हमलों ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। आज ट्रुथ सोशल पोस्ट में, अमरीकी राष्ट्रपति ने दोनों मीडिया संस्‍थाओं की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि सीएनएन और न्यूयॉर्क टाइम्स ने इतिहास के सबसे सफल सैन्य हमलों में से एक को नीचा दिखाने की कोशिश में हाथ मिलाया है। उन्होंने कहा कि ईरान में परमाणु स्थल पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं।

 

एक अन्य अमरीकी मीडिया संस्‍थान के साथ एक साक्षात्कार के दौरान, मध्य पूर्व में अमरीकी राष्ट्रपति के विशेष दूत ने रिपोर्ट के लीक होने को देशद्रोह बताया है और कहा है कि इसकी जांच की जानी चाहिए।