अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने परमाणु वार्ता में गतिरोध को लेकर ईरान के खिलाफ अपनी धमकियों को दोहराया है। ट्रम्प ने चेतावनी दी है कि भविष्य में होने वाला कोई भी हमला पिछली कार्रवाइयों से कहीं अधिक भयावह होगा।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में, तेहरान से परमाणु हथियारों के उन्मूलन के लिए एक निष्पक्ष और न्यायसंगत समझौते के लिए शीघ्र बातचीत करने का आग्रह किया है और कहा है कि समय कम होता जा रहा है। ईरान पर पहले हुए हमलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर ईरान सहयोग नहीं करता है तो अगला हमला कहीं अधिक भयावह होगा।
इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि देश की सशस्त्र सेनाएं अपनी भूमि, वायु या जलक्षेत्र पर किसी भी आक्रमण का तुरंत और जोरदार जवाब देने के लिए तैयार हैं। हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ईरान एक निष्पक्ष और न्यायसंगत परमाणु समझौते की मांग करता है, उसने कभी भी परमाणु हथियार बनाने का प्रयास नहीं किया है और वह धमकियों या दबाव के माध्यम से कूटनीति को अस्वीकार करता है।
संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन और उप विदेश मंत्री काज़ेम ग़रीबाबादी ने भी इस चेतावनी का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि उकसाए जाने पर ईरान पहले से कहीं अधिक मजबूती से अपनी रक्षा करेगा।
बढ़ते तनाव के बीच, ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि अमरीका ईरान पर कड़ी नजर रख रहा है और एक विशाल नौसैनिक बेड़ा क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है।
उधर, अमरीकी सेंटर कमांड ने जानकारी दी है कि क्षेत्रीय साझेदारियों को मजबूत करने और किसी भी स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया की तैयारी के लिए कई दिनों वाले सैन्य अभ्यास किये जा रहे हैं।