अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि ज़रूरी होने पर वे देश में सैनिकों की तैनाती का कानून लागू करने के लिए अपने अधिकारों का प्रयोग करेंगे।
ट्रम्प ने शिकागो और पोर्टलैंड में नेशनल गार्ड्स को तैनात करने का प्रयास किया है। उनका कहना है कि अपराध नियंत्रण और अमरीकी आव्रजन तथा सीमा-शुल्क अधिकारियों की सुरक्षा के लिए यह आवश्यक था। हाल के दिनों में अवैध आव्रजन के खिलाफ कार्रवाई के कारण शिकागो और पोर्टलैंड में प्रदर्शनकारियों की अधिकारियों के साथ झड़पें हुई हैं।
एक अमरीकी न्यायाधीश ने पोर्टलैंड में नेशनल गार्ड तैनात करने पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी थी। शिकागो में भी अदालत से रोक लगाने की मांग की गई है।