मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 6, 2025 8:21 पूर्वाह्न

printer

अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा- भारत और अमरीका के बीच घनिष्‍ठ संबंध हैं और दोनों देशों के संबंधों पर चिंता की कोई बात नहीं

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि भारत और अमरीका के बीच विशेष संबंध हैं और इन संबंधों के बारे में चिंता की कोई बात नहीं है। वाशिंगटन में कल रात श्री ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महान प्रधानमंत्री हैं और वह सदैव उनके मित्र रहेंगे। श्री ट्रम्प ने कहा कि वह भारत के रूस से अधिक तेल की खरीद बहुत निराश हैं। भारत के साथ संबंधों को फिर सुधारने के प्रश्‍न के उत्‍तर में उन्‍होंने ये बात कही।  भारत के साथ संबंधों पर श्री ट्रम्प की सकारात्मक प्रतिक्रिया उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट के कुछ समय बाद आई है। इस पोस्‍ट में उन्होंने कहा था कि अमरीका ने रूस और भारत को सबसे अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है। श्री ट्रम्‍प की सोशल मीडिया पर यह पोस्ट चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी, रूस के राष्ट्रपति पुतिन और चीन के नेता शी चिनपिंग के बीच बातचीत के बाद आया है।

 

    श्री ट्रम्प ने भारत और अन्य देशों के साथ व्यापार वार्ता के प्रश्‍न के बारे में कहा कि सभी देशों के साथ वार्ता बहुत अच्छी चल रही है। इससे पहले, श्री ट्रम्‍प ने अमरीकी कंपनी गूगल पर तीन अरब पचास करोड डॉलर के भारी-भरकम जुर्माने के लिए यूरोपीय संघ की तीखी आलोचना की। यूरोपीय आयोग ने ऑनलाइन विज्ञापन तकनीक -एडटेक क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा-रोधी गतिविधियों के लिए गूगल पर जुर्माना लगाने की घोषणा की है।