जुलाई 17, 2025 12:13 अपराह्न

printer

अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की 150 से ज़्यादा देशों और क्षेत्रों पर एकीकृत टैरिफ दर लागू करने की योजना

 
अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने 150 से ज़्यादा देशों और क्षेत्रों पर एकीकृत टैरिफ दर लागू करने की योजना के बारे में जानकारी दी है। वाशिंगटन डीसी में संवाददाताओं से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि यह सभी के लिए समान होगी। नई दरों के अंतर्गत आने वाले देशों को राष्ट्रपति ट्रम्प ने प्रमुख देश नहीं बताया है और वे देश हैं जिनका अमरीका के साथ ज़्यादा व्यापार नहीं है। इस बीच, जापान के संबंध में श्री ट्रम्प ने कहा कि बातचीत चल रही है, लेकिन उन्‍होंने परिणाम पर संदेह व्यक्त किया।
 
 
अप्रैल में ट्रम्प प्रशासन ने द्विपक्षीय समझौतों के दायरे में न आने वाली अर्थव्यवस्थाओं पर दस प्रतिशत का आधार टैरिफ लागू किया था। हालाँकि ट्रम्प ने पहले कहा था कि नई आधार दर को बढ़ाकर 15 प्रतिशत या 20 प्रतिशत किया जा सकता है, लेकिन उन्होंने कल कोई नई दर नहीं बताई। अमरीकी सरकार पहले ही यूरोपीय संघ, जापान और दक्षिण कोरिया सहित लगभग दो दर्जन देशों को पत्र भेज चुकी है, जिसमें पहली अगस्त से लागू होने वाली टैरिफ दरों की रूपरेखा दी गई है। इस घोषणा के बाद बातचीत तेज़ हो गई है क्योंकि प्रभावित व्यापारिक साझेदार अधिक अनुकूल शर्तों की मांग कर रहे हैं।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला