अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने बेटे हंटर बाइडन के लिए राष्ट्रपति क्षमादान जारी किया है। हंटर बाइडन को कर अपराधों, अवैध हाथियार रखने और बंदूक संबंधी मामले पर गलतबयानी करने के आरोप में दोषी ठहराया गया था।
राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक आधिकारिक बयान में अपने इस फैसले का बचाव किया है। उन्होंने हंटर बाइडन पर लगाये गये आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया और एक पिता तथा राष्ट्रपति दोनों के रूप में अपनी भूमिका पर जोर दिया।
राष्ट्रपति जो बाइडन का निर्णय हंटर बाइडन को बंदूक मामले और कर अपराध मामले में दोषी ठहराए जाने के लिए सजा सुनाए जाने से कुछ सप्ताह पहले आया है। उन्होंने यह फैसला ऐसे समय लिया है जब डोनाल्ड ट्रम्प के, राष्ट्रपति-चुनाव जीतने के बाद व्हाइट हाउस लौटने में दो महीने से भी कम समय रह गया है।
इस बीच श्री ट्रंप ने हंटर बाइडन को क्षमादान दिए जाने की निंदा की है। उन्होंने इसे न्याय की हत्या बताया और सवाल किया कि क्या छह जनवरी के कैपिटॉल दंगाइयों जैसे अन्य लोगों को भी इसी तरह का क्षमादान मिलेगा।