मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 31, 2024 1:51 अपराह्न

printer

अमरीकी राष्‍ट्रपति के प्रशासन ने यूक्रेन को दी अमरीकी हथियारों से रूस के भीतरी क्षेत्रों में हमला करने की अनुमति: मीडिया रिपोर्ट

अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने यूक्रेन को अमरीका द्वारा दिये गये हथियार से रूस के अन्‍दर के क्षेत्रों में हमला करने की अनुमति दे दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमरीका ने यूक्रेन के पूर्वी खार्किव क्षेत्र से सटे रूस के इलाकों पर ही जवाबी कार्रवाई की अनुमति दी है। यह फैसला खार्किव क्षेत्र में रूस की मजबूत स्थिति और युद्ध के मैदान में यूक्रेन के बिगड़ते हालातों को देखकर लिया गया है। हालांकि अमरीका ने रूस के भीतर लंबी दूरी तक हमलों के लिए अपनी नीति में बदलाव नहीं किया है। यूक्रेन अभी भी अमरीकी हथियारों से रूस के भीतरी भागों में आक्रमण नहीं कर सकता है। बाइडेन का यह निर्णय उस युद्ध की तरफ ले जाता है जिसमें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बार-बार परमाणु हमले की संभावना व्यक्त करते रहे हैं।