अमरीकी प्रतिनिधि सभा ने समयसीमा से ठीक पहले गवर्नमेंट शटडाऊन से बचाने के लिए आज व्यय विधेयक पारित कर दिया। डेमोक्रेटिक पार्टी ने भी इस मुद्दे पर अगले वर्ष मध्य मार्च तक फेडरल सरकार के वित्तीय कार्यो को जारी रखने के लिए रिपब्लिकन सांसदों का समर्थन किया। इस विधेयक के पक्ष में 366 और विरोध में 34 मत पड़े।
यह विधेयक राष्ट्रपति जो बाइडेन के हस्ताक्षर से पहले मतदान के लिए आज सीनेट में जाएगा, जहां डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत है। अगर यह विधेयक पारित नहीं होता है, तो सरकार को आधी रात से धन मिलना बन्द हो जाएगा और गैर जरूरी कार्य ठप्प हो जाएंगे तथा आठ लाख 75 हजार कर्मचारियों और करीब 14 लाख से अधिक लोगों को बिना वेतन के काम करना पड़ेगा।