अमरीका में, एक संघीय न्यायाधीश ने विदेशी छात्रों को हार्वर्ड विश्वविद्यालय में जाने से रोकने के ट्रम्प प्रशासन के एक और प्रयास पर रोक लगा दी है। बोस्टन में अमरीकी जिला न्यायाधीश ने एक अस्थायी आदेश जारी किया है, जिसमें मामले की सुनवाई जारी रहने तक विदेशी छात्रों को हार्वर्ड में अध्ययन करने के लिए अमरीका की यात्रा जारी रखने की अनुमति दी गई है।
विदेशी छात्रों को प्रवेश देने और उनके वीज़ा दस्तावेजों को जारी करने के लिए स्कूल के प्रमाणन को वापस लेने के आतंरिक सुरक्षा विभाग के फैसले के बाद हार्वर्ड ने मई में विभाग पर मुकदमा दायर किया था। एजेंसी की इस कार्रवाई से हार्वर्ड के लगभग 7 हजार विदेशी छात्रों को स्थानांतरित होने या अवैध रूप से अमेरिका में रहने का जोखिम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ता।