ब्राजील में बने सामान पर 50 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा के जवाब में ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने किसी भी तरह के विदेशी नियंत्रण को खारिज कर दिया है। आयात शुल्क पर अपनी योजना के बारे में ट्रंप के पत्र में ब्राजील पर अमरीकी प्रौद्योगिकी कंपनियों पर हमला करने और ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो पर ज्यादती करने का आरोप लगाया। बोलसोनारो 2022 के चुनाव का परिणाम पलटने की साजिश के आरोप में कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। ट्रंप के पत्र के जवाब में ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने अपने देश की संप्रभुता का हवाला देते हुए कहा कि उनका देश किसी प्रकार के नियंत्रण को स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने यह भी कहा किसी विद्रोह में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का ब्राजील का पूरा अधिकार है और इस मामले कोई बाहरी हस्तक्षेप नहीं हो सकता।
डिजिटल प्लेटफॉर्म के संदर्भ में राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने कहा कि किसी भी देशी या विदेशी कंपनी को ब्राजील के नियमों का पालन करना पडेगा। उन्होंने ब्राजील के साथ व्यापार घाटे के अमरीकी दावे को भी गलत बताया और चेतावनी दी कि आयात शुल्क में बढोत्तरी की किसी भी एकतरफा कार्रवाई का ब्राजील के आर्थिक नियमों के अनुरूप जवाब दिया जाएगा।