अमरीकी केंद्रीय कमान ने बताया है कि अमरीका की सेना ने उत्तर-पश्चिमी सीरिया में अल-कायदा से जुड़े एक आतंकी को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई पिछले महीने 13 दिसंबर को पल्मायरा में हुए आईएसआईएस हमले से संबंधित थी, जिसमें अमरीका के दो सैनिक और एक अनुवादक मारे गए थे।
अमरीका केंद्रीय कमान ने कहा कि यह हत्या अमरीका के सेना पर हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ ठोस कदम को दर्शाता है।