यूक्रेन के रक्षा मंत्री रूस्तम उमेरोव ने कहा कि अमरीकी और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडलों के बीच बातचीत सऊदी अरब की राजधानी रियाद में सम्पन्न हो गई है।
उन्होंने बताया कि बातचीत रचनात्मक रही और प्रमुख मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा हुई।
यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे श्री उमेरोव ने कहा कि राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की यूक्रेन और यूरोप के लिए न्यायसंगत और स्थायी शांति बहाल करने को प्रतिबद्ध हैं।
इस बैठक से पहले जेद्दाह में कई दौर की बातचीत हुई जिसमें यूक्रेन ने अमरीका से सैन्य सहायता और खुफिया जानकारी बहाल होने के बदले 30 दिन के संघर्ष विराम का अमरीकी प्रस्ताव स्वीकार कर लिया।
इस बीच अमरीकी और रूसी शिष्टमंडलों के बीच आज होने वाली बातचीत राजनयिक प्रयासों में अगली महत्वपूर्ण कड़ी होगी।