अमरीकी ओपन टेनिस में, भारत के युकी भांबरी और न्यूज़ीलैंड के माइकल वीनस की जोड़ी ने पुरुष डबल्स मुकाबले के पहले दौर में अमरीका के मार्कोस गिरोन और लर्नर टिएन की जोड़ी को दो-शून्य से हरा दिया है। एक अन्य मैच में अनिरुद्ध चंद्रशेखर और विजय प्रशांत की जोड़ी ने अमरीका के क्रिश्चियन हैरिसन और इवान किंग को 2-1 से हराया। यह किसी ग्रैंड स्लैम में उनकी पहली जीत है।
सिंगल्स मुकाबलों में, नाओमी ओसाका और यानिक सिनर जैसे प्रमुख खिलाड़ी अमरीकी प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं, जबकि जर्मनी के एलेक्ज़ेंडर ज़्वेरेव को कनाडा के फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे ने हरा दिया है।
पुरुष सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में, विश्व के नंबर 2 खिलाडी और पूर्व विजेता कार्लोस अल्काराज़ का सामना आज फ्रांस के आर्थर रिंडरकनेच से होगा। सर्बिया के नोवाक जोकोविच जर्मनी के यान-लेनार्ड स्ट्रफ़ से भिड़ेंगे। महिला सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फ़ाइनल मुकाबले में, वर्तमान विजेता आर्यना सबालेंका का सामना स्पेन की क्रिस्टीना बुक्सा से होगा। अमरीका की जेसिका पेगुला अपने ही देश की एन ली से खेलेंगी। इस बीच, पूर्व विजेता नाओमी ओसाका का मुकाबला अमरीका की कोको गॉफ़ से होगा।