अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में फ्रांस के बेन्जामिन बोन्जी ने कल देर रात हुई स्पर्धा में रूस के 13वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव को पराजित किया। बोन्जी कल रात न्यूयॉर्क के फ्लशिंग मीडोज़ में मेदवेदेव पर 6-3, 7-5, 6-7, 0-6, 6-4 जीत दर्ज करने के बाद दूसरे दौर पर पहुंच गए। एक अन्य मैच में 24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने पहले राउंड में उत्साही खिलाड़ी लर्नर टिएन को मुख्य स्पर्धा में हराकर विजयी वापसी की। सातवीं वरीयता प्राप्त जोकोविच ने आर्थर ऐश स्टेडियम 19 वर्षीय अमरीकी खिलाड़ी को 6-1, 7-6, 6-2 से हराया।
Site Admin | अगस्त 25, 2025 2:18 अपराह्न
अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में फ्रांस के बेन्जामिन बोन्जी ने रूस के 13वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव को पराजित किया
