सियोल के उद्योग मंत्रालय ने कहा है कि अमरीकी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार न्यायालय ने दक्षिण कोरिया की इस्पात कंपनी पॉस्को के पक्ष में फैसला सुनाया है। यह फैसला कंपनी पर अमरीका द्वारा प्रतिपूरक शुल्क लगाने के खिलाफ दायर मुकदमे में सुनाया गया था।
दिसंबर 2023 में अमरीकी वाणिज्य विभाग ने पॉस्को की कार्बन और मिश्र धातु इस्पात प्लेटों पर शून्य दशमलव आठ-सात प्रतिशत प्रतिपूरक शुल्क लगाया था। इसमें दावा किया गया था कि दक्षिण कोरियाई कंपनी अमरीका में में अपने उत्पादों को अनुचित ढंग से कम कीमतों पर बेच रही है।
मंत्रालय ने कहा कि न्यायालय ने कोरियाई पक्ष के इस तर्क को भी स्वीकार कर लिया है कि कार्बन उत्सर्जन व्यापार प्रणाली के अंतर्गत अतिरिक्त परमिट, सरकारी राजस्व की ज़ब्ती नहीं हैं, और कोरिया की सरकार ने किसी विशिष्ट उद्योग को अतिरिक्त परमिट आवंटित नहीं किए हैं।