मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 6, 2025 12:32 अपराह्न

printer

अमरीकी अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी ने की घोषणा- प्रत्यक्ष रूप से नियुक्त सभी कर्मचारी प्रशासनिक अवकाश पर विश्वभर में भेजे जाएंगे

अमरीकी अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) ने घोषणा की है कि प्रत्यक्ष रूप से नियुक्त सभी कर्मचारी विश्वभर में प्रशासनिक अवकाश पर भेजे जाएंगे। विदेश विभाग के साथ इस एजेंसी का विलय करने संबंधी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आदेशों के बाद यह निर्णय लिया गया है। एजेंसी ने अपनी वेबसाइट में एक बयान में कहा कि विदेश विभाग के साथ 30 दिनों के भीतर विदेशों में कार्यरत यूएसएआईडी के कर्मचारियों को वापस बुलाने संबंधी इसकी एक संयुक्त योजना है। इसका कहना है कि बृहस्पतिवार तक एजेंसी द्वारा आवश्यक कर्मचारियों को कार्य जारी रखने की सूचना दे दी जायेगी। कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस के आंकडों के अनुसार यूएसएआईडी के दस हजार से अधिक कर्मचारी हैं। इनमें से दो तिहाई हिस्सा साठ से अधिक देशों और क्षेत्रीय मिशनों में विदेशों में कार्यरत हैं।